नगर पालिका परिषद इटावा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति संटू गुप्ता ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर सभी सभासदगण उपस्थित रहे और नवचयनित अध्यक्ष का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष ज्योति संटू गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास कार्यों को गति देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के जो कार्य पूर्व में रुके हुए थे, उन्हें शीघ्र ही सुचारू रूप से चालू किया जाएगा, ताकि नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं बिना किसी बाधा के मिल सकें।
उन्होंने स्वच्छता, जल निकासी, सड़क मरम्मत और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने का आश्वासन दिया।