वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में थाना बकेवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम वाहन से 11गायें, 2 बछड़े और 7 बछिया को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मौके पर डीसीएम को रोककर जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंसकर पशुओं को लादे जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पशुओं को सुरक्षित मुक्त कराया और पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
इटावा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु तस्करी पर रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का सख्त संदेश गया है।