समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव एवं सांसद आदित्य यादव आज ग्राम फतेहपुरा, जसवंतनगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों नेताओं ने स्व. महावीर सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके समाजवादी विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्व. महावीर सिंह यादव ने हमेशा जनहित और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया, उनका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
सांसद आदित्य यादव ने भी उन्हें सच्चा समाजवादी बताते हुए कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा और भावनाओं का वातावरण व्याप्त रहा।