फतेहपुरा धनुआ में समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की स्मृति में आयोजित भोज कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्व. महावीर सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने समाज और संगठन के लिए सदैव समर्पित रहकर कार्य किया। उनके आदर्श और विचार आज भी समाजवाद की राह को रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने स्व. यादव के योगदान को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।