जनपद इटावा के २२ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा, व्यवस्था और परीक्षार्थियों की सुविधा का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को परीक्षा संचालन में सतर्क और निष्पक्ष रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
एसएसपी ने भी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और शांति बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा में शामिल छात्रों ने भी सुव्यवस्था और सहयोग के लिए प्रशासन की प्रशंसा की।