हरियाणा के पलवल स्थित एनएच-92 पर गुलशन ढाबा पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता का इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणादायक है और कार्यकर्ताओं के स्नेह व समर्थन से उन्हें निरंतर जनसेवा के कार्यों में नई ऊर्जा मिलती है।
उन्होंने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी की ताकत कार्यकर्ताओं और जनता के सहयोग से ही बढ़ती है।