महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बिरला शाक्य की सासू मां के दुःखद निधन के उपरांत आयोजित तेहरवीं भोज कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि दिवंगत माता का स्नेह और संस्कार परिवार तथा समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक भी मौजूद रहे।