नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और देशभक्ति का परिचय देते हुए प्रभावशाली पद संचलन किया।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया और संघ के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक एकता के प्रतीक हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे और देशभक्ति के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।