वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर इटावा सफारी पार्क में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डांस एंड ड्रामा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार पटेल, निदेशक सफारी पार्क, का स्वागत डॉ. मंजेश, निदेशक लीडर्स इंटरनेशनल स्कूल, ने स्मृति चिन्ह देकर किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर उप निदेशक विनय कुमार, रेंजर रूपेश श्रीवास्तव, एजुकेशन ऑफिसर कार्तिक द्विवेदी, कैलाश चंद्र और प्रधानाचार्य कार्व यादव उपस्थित रहे तथा बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।