ग्रामवासियों के ज्ञान और शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से ग्राम पंचायत विरौंधी में नवीन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने फीता काटकर लाइब्रेरी का औपचारिक शुभारम्भ किया।
नई लाइब्रेरी से बच्चों और युवाओं के लिए पढ़ाई, अध्ययन और अनुसंधान के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और ज्ञान का प्रसार सुनिश्चित करना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से अपील की कि वे लाइब्रेरी का अधिक से अधिक उपयोग करें और शिक्षा तथा ज्ञान के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दें।