तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान जनता से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष और पारदर्शी निस्तारण किया जाएगा ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
इसके साथ ही मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क खतौनी वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।