उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS) सैफई के लिए गौरव का क्षण रहा जब संस्थान के लाइब्रेरियनों ने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं।
लाइब्रेरियन ग्रेड-II रोहन गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए “बेस्ट मेडिकल लाइब्रेरियन अवॉर्ड – 2025” से सम्मानित किया गया। वहीं, संजय सिंह ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष सम्मान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दोनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि संस्थान की शैक्षणिक और शोध संस्कृति को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली कर्मियों की उपलब्धियाँ विश्वविद्यालय के गौरव को निरंतर बढ़ा रही हैं और आने वाले समय में अन्य कर्मचारियों व विद्यार्थियों को भी उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेंगी।