ग्राम सियपुर, कासगंज में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा, स्वागत समारोह और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सांसद आदित्य यादव ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कथा व धार्मिक अनुष्ठानों का आनंद लिया।
सांसद आदित्य यादव ने इस अवसर पर उपस्थितों का स्वागत किया और सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता को प्रबल करते हैं। उन्होंने लोगों से संवाद किया और समुदाय की भलाई एवं विकास के विषय में भी चर्चा की।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से धार्मिक एवं सांस्कृतिक संदेशों को ग्रहण किया।