इटावा में रावण दहन एवं मूर्ति विसर्जन के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज जिलाधिकारी (डीएम) इटावा एवं एसएसपी इटावा ने संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि पर्व की सभी गतिविधियाँ सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
इस मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों को और सुदृढ़ करने का भरोसा दिया, ताकि क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।