इटावा नगर के मोहल्ला आलमपुरा (कोतवाली के पीछे) में आज राजू जैन के नवीन प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया और राजू जैन को उनकी नई पहल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि इस तरह के नए प्रतिष्ठान क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हैं।
समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने राजू जैन को उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके व्यवसाय के सफलता की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।