उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के लिए गौरव का क्षण रहा जब नेत्र रोग विभाग की प्रोफेसर (जे.जी.) डॉ. रीना शर्मा ने रैडिसन ब्लू, अमृतसर में आयोजित मिड-टर्म एआईओएस नेशनल कॉन्फ्रेंस 2025 में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
26 से 28 सितम्बर तक चली इस राष्ट्रीय स्तरीय कांफ्रेंस में डॉ. शर्मा ने “ग्लूकोमा में ड्रग डिलीवरी डिवाइसेज़ – क्या ये पर्याप्त हैं?” विषय पर अपना विचार रखा। उन्होंने ग्लूकोमा रोग के उपचार हेतु दवा पहुँचाने वाले नवीनतम उपकरणों, उनसे जुड़ी चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।
उनके व्याख्यान ने देशभर से आए प्रमुख नेत्र विशेषज्ञों को नई दिशा प्रदान की और विषय पर गहन चर्चा को प्रोत्साहित किया। सम्मेलन में उनकी प्रस्तुति ने यूपीयूएमएस का मान बढ़ाते हुए संस्थान की शैक्षणिक व शोध क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया।