विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर के बसरेहर मार्केट में जीएसटी कटौती के बाद स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में उत्साह का माहौल बना। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बाजार का दौरा कर दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद किया।
इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद कारोबार में बढ़ोतरी हुई है और स्थानीय उत्पादों की ओर ग्राहकों का रुझान बढ़ा है। ग्राहक भी खरीदारी में हुई बचत से बेहद खुश हैं और इसके लिए मोदी सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं।
विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह कदम व्यापार और उपभोक्ताओं दोनों के लिए लाभकारी है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक होगा।