सैफई स्थित त्वचा रोग एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा सोमवार को एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40–50 महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को नियमित त्वचा देखभाल, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार, धूप से बचाव के उपाय एवं सुरक्षित मेकअप के तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
विभागीय टीम ने बताया कि स्वस्थ त्वचा के लिए सही दिनचर्या और खानपान अपनाना बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और इसे जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया।