भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई है। हादसा दीनापुर, भिंड के निकट हुआ। दुर्घटना के बाद उन्हें तत्काल भिंड में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में चिंता का माहौल है और लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।