विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर अंतर्गत पार पट्टी क्षेत्र के उदी मोड़ चौराहा मार्केट में शनिवार को जीएसटी दरों में कटौती के बाद दुकानदारों और ग्राहकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कारोबार में बढ़ोतरी देखी जा रही है और लोगों का झुकाव स्थानीय उत्पादों की ओर और अधिक बढ़ा है।
खरीदारी में हुई बचत से ग्राहक विशेष रूप से प्रसन्न नजर आए। दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी दर घटने से उनकी बिक्री में इजाफा हुआ है, जिससे बाजार का माहौल भी पहले से ज्यादा उत्साहित है। ग्राहक अब न सिर्फ अधिक खरीदारी कर रहे हैं बल्कि स्थानीय दुकानों और उत्पादों को प्राथमिकता भी दे रहे हैं।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने दुकानदारों व ग्राहकों से संवाद किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को जीएसटी दर कटौती के लाभ के बारे में जागरूक किया और केंद्र सरकार की इस पहल को ऐतिहासिक बताया।
दुकानदारों और उपभोक्ताओं ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह निर्णय व्यापार और उपभोक्ता दोनों के लिए वरदान साबित होगा।