यूपीपैथकॉन 2025 में यूपीयूएमएस सैफई ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की। पैथोलॉजी विभाग के रेज़िडेंट्स ने ओरल प्रेज़ेंटेशन, पोस्टर प्रेज़ेंटेशन और पीजी क्विज़ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. नीलशी पांडे को ओरल पेपर प्रेज़ेंटेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया, वहीं डॉ. पारुल, डॉ. जसदीप और डॉ. एकता की टीम को पीजी क्विज़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।
इस उपलब्धि के लिए विभाग ने कुलपति डॉ. (प्रो.) अजय सिंह और विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) पिंकी पांडे के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस सफलता ने यूपीयूएमएस सैफई की अकादमिक क्षमता और विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर किया।