यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई गर्व के साथ यह घोषणा करता है कि प्रो. डॉ. कीर्ति जैसवाल, फिजियोलॉजी विभाग की प्रमुख, को 21 सितंबर 2025 को लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया।
यूपीयूएमएस प्रशासन ने प्रो. डॉ. कीर्ति जैसवाल को उनके उत्कृष्ट वैज्ञानिक योगदान, शोध कार्य और मेडिकल न्यूट्रिशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए बधाई दी। विश्वविद्यालय ने इस उपलब्धि को संस्थान की गौरवशाली प्रगति और शोध एवं शिक्षा क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता का प्रतीक बताया।
प्रो. डॉ. कीर्ति जैसवाल की इस उपलब्धि से छात्रों और शोधकर्ताओं में भी प्रेरणा का संचार हुआ है और यह पूरे चिकित्सा एवं पोषण विज्ञान समुदाय के लिए गर्व का क्षण माना जा रहा है।