जीएसटी सुधारों के समर्थन में चल रहे “जीएसटी बचत महोत्सव अभियान” के तहत आज जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ इटावा बाजार में व्यापारी भाइयों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों को जीएसटी सुधारों से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए— “घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार।” अभियान का उद्देश्य व्यापारियों में जीएसटी सुधारों को लेकर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें कर व्यवस्था में आई सरलता से अवगत कराना रहा।
अभियान में बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल हुए और सुधारों का स्वागत किया।