यूपीयूएमएस सैफई में प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा “फेसियल नर्व एनाटॉमी एंड कंटेम्पररी मैनेजमेंट ऑफ फेसियल पाल्सी” विषय पर एक अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक सीएमई का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल सक्सेना ने स्वागत भाषण देते हुए फेसियल रिइनिमेशन में प्लास्टिक सर्जरी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन संबोधन में ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रताप चौहान ने नर्व रिपेयर और रिकंस्ट्रक्शन की नई तकनीकों को रेखांकित किया। सहायक प्रोफेसर डॉ. तेजस्वी गुप्ता ने सर्जिकल एनाटॉमी, नर्व रिपेयर तकनीक, डायनामिक रिइनिमेशन एवं मसल ट्रांसफर पर विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया।
सीएमई के दौरान परामर्शदाताओं, फैकल्टी और पीजी छात्रों के साथ एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ। इस शैक्षणिक कार्यक्रम ने प्राथमिक नर्व रिपेयर से लेकर उन्नत रिइनिमेशन प्रक्रियाओं तक की गहन जानकारी प्रदान की और विभिन्न विशेषज्ञताओं के बीच ज्ञान आदान-प्रदान को और मजबूत बनाया।