जनपद इटावा के ग्रामों में फैमिली आई.डी. कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें ग्रामीणों को परिवार की समस्त जानकारियों को एक ही आई.डी. से जोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस पहल से पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्रता और सरलता से मिल सकेगा।
फैमिली आई.डी. बनने से परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी एकीकृत हो जाएगी, जिससे योजनाओं का लाभ पाने में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित होगी। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने ग्राम में आयोजित होने वाले फैमिली आई.डी. कैम्प में अनिवार्य रूप से भाग लें और अपनी फैमिली आई.डी. बनवाकर इस सुविधा का लाभ उठाएँ।