इटावा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर समाजवादी पार्टी के झंडे और नारों से माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद जितेंद्र दोहरे और पूर्व चेयरमैन सन्तु गुप्ता मौजूद रहे। मंच से नेताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों, विचारधारा और जनता के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला| उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और जनता से जुड़ाव ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्र हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुद्दों और विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई।