भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पूर्व जिलाध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया को भी उनका सानिध्य प्राप्त हुआ।
बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन सेवा, समर्पण और अनुशासन की नींव पर खड़ा है, और हर कार्यकर्ता को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की योजनाओं को पहुँचाने के लिए संकल्पित रहना चाहिए।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को गाँव-गाँव तक पहुँचाएँ और संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।