इटावा। उत्तर प्रदेश विधानसभा की “प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा–परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति” की बैठक में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान विधायक सरिता भदौरिया ने स्थानीय निकायों से जुड़े लेखा–परीक्षा प्रतिवेदनों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
समिति की यह बैठक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय निकायों के वित्तीय लेन-देन की सुचिता बनाए रखने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।