आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महेवा में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। भाजपा नेता शिव महेश दुबे ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर लाभार्थियों को पोषण पोटली एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। मेडिकल कैंप में आए लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श की सुविधाएँ प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वातावरण सेवा और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत रहा।