प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल मोतीझील में एक भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह चौहान तथा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के उपरांत उपस्थित लाभार्थियों को पोषण किट का वितरण किया गया। शिविर में आने वाले मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना रहा।