आज विकास भवन, बदायूं में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सांसद आदित्य यादव ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की और विभिन्न योजनाओं की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुँचे और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। बैठक में जिले के अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।