फार्माकोलॉजी विभाग के ADR मॉनिटरिंग सेंटर द्वारा 12 सितम्बर 2025 को नर्सिंग अधिकारियों के लिए एक दिवसीय “सेंसिटाइजेशन सह प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Pharmacovigilance Programme of India (PvPI) एवं Materiovigilance Programme of India (MvPI) के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग अधिकारियों को Adverse Drug Reaction (ADR) रिपोर्टिंग की प्रक्रिया, उसके महत्व, और उससे संबंधित प्रपत्रों की जानकारी देना था। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को फार्म भरने की व्यवहारिक जानकारी दी गई एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।
सत्र के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों में फार्माकोविजिलेंस एवं मैटेरियोविजिलेंस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला और उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।