उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य शिवहरे एवं उनकी टीम द्वारा 15 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ संघ, इटावा के सहयोग से एक ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया।
कैंप में कुल 71 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान से जुड़े मिथकों को तोड़ते हुए प्रतिभागियों को इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का कार्य है बल्कि दानदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
आयोजन में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, टेक्निकल ऑफिसर्स और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी गई और कहा गया कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं तथा युवाओं को सेवा भावना से जोड़ते हैं।