औरैया विधानसभा क्षेत्र के अजीतमल ब्लॉक में सांसद जीतेन्द्र दोहरे विभिन्न स्थानों पर पहुंचे और अपनी देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं के बीच संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और सभी से मिलकर क्षेत्र के विकास में योगदान देने की अपील की।
जनसभाओं में ग्रामीणों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद दोहरे ने कहा कि वे सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाते रहेंगे।