आज विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर, महेवा में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण अंचलों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं।
मेडिकल कैम्प में डॉक्टरों की टीम द्वारा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में रक्तचाप, शुगर, आंखों और अन्य बीमारियों की जांच हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी।
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कैम्प का लाभ उठाया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस पहल को जनहित में सराहनीय कदम बताया।