विधानसभा क्षेत्र बिसौली के निरीक्षण भवन पर सांसद आदित्य यादव ने स्थानीय क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सांसद ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
सांसद आदित्य यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं। सांसद ने सभी को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे।