कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जुआं खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से 62,610 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते और 06 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विष्णुबाग क्षेत्र में *मनोज यादव पुत्र श्रीकृष्ण* के बंद घर के अंदर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में – मनोज यादव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी विष्णुबाग, गगन गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता निवासी बरहीपुरा, अरुण कुमार राठौर पुत्र राकेश कुमार राठौर निवासी लालपुरा पंजैया, अर्जुन प्रजापति पुत्र जान सिंह प्रजापति निवासी बरहीपुरा, अनीस अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी विष्णुबाग, राजेन्द्र कुमार उर्फ पिंटू पुत्र रामचरन निवासी शिवाजीपुरम और कल्लू पुत्र गंगाराम निवासी नेरा कृपालपुर गौरीकरन थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात हाल पता मढैया शिवनरायन शामिल हैं।
यह कार्रवाई एसएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के निर्देशन और सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में की गई। छापेमारी टीम में प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, अरुण कुमार, दयानंद पटेल, विश्वनाथ आर्या, कृपाल सिंह, कासिम हनीफ, कांस्टेबल रंजीत कुमार, आकाश यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार, अमित कुमार और अमरेन्द्र कुमार शामिल रहे।