राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी लाइन के निर्देशन में थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र के नेतृत्व में एएचटी टीम द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत कस्बे एवं आसपास की दुकानों, रेलवे स्टेशन, मंडी, बसरेहर रोड, ऑटो वर्कशॉप आदि स्थानों पर चेकिंग एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान “बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ – पढ़ेगा भारत, तभी बढ़ेगा भारत” का संदेश देते हुए बालश्रम के विरुद्ध पंपलेट/पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्रवाई के दौरान 9 बच्चों को बालश्रम करते हुए पाया गया। नियोजकों को चेतावनी व नोटिस प्रदान किए गए तथा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी परिस्थिति में बालश्रम न कराया जाए। टीम ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और यदि कहीं होटल, ढाबा, दुकान या अन्य स्थान पर बालश्रम होता दिखाई दे तो तत्काल पुलिस या हेल्पलाइन नंबर 1090 / 112 / 181 / 1076 / 1098 / 102 / 108 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचित करें।