राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, बकेवर में एक दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षण कौशल में वृद्धि करना, नवीन शिक्षण पद्धतियों को अपनाना तथा समग्र कक्षा अभ्यासों को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यशाला के दौरान शिक्षकों ने संवादात्मक चर्चाओं में भाग लिया और विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण के नए आयामों से परिचित हुए। कार्यक्रम में दिए गए उपयोगी सुझाव निश्चय ही शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु और अधिक रचनात्मक व प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
विद्यालय प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि आर.एस.आई.एस. में “महान शिक्षक ही महान भविष्य का निर्माण करते हैं और निरंतर सीखना ही उत्कृष्टता की कुंजी है।” इस दृष्टिकोण के साथ ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।