जनपद इटावा का मौसम कई दिनों की बारिश के बाद आज धूप निकलने से काफ़ी सुहावना रहा। इटावा सफ़ारी पार्क में आने वाले पर्यटकों का इटावा के मौसम और छुट्टियों से गहरा संबंध रहता है। आज वीकेंड होने के कारण सफ़ारी पार्क में घूमने आए पर्यटकों की संख्या काफ़ी अधिक रही। लगभग एक हज़ार से ज़्यादा पर्यटकों ने सफ़ारी का भ्रमण किया और उनमें काफ़ी उत्साह देखने को मिला।
इसी प्रकार आज गिद्धों से जुड़ा हुआ एक ख़ास दिन भी रहा। सफ़ारी पार्क के प्रकृति चित्रण केंद्र में आज अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सफ़ारी भ्रमण पर आए पर्यटकों एवं बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जीवविज्ञानी बी.एन. सिंह ने गिद्धों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। सफ़ारी पार्क के उपनिदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने गिद्ध, उनकी प्रजातियों एवं उनके संरक्षण के महत्व पर उपस्थित पर्यटकों से संवाद किया। वहीं पर्यटकों ने भी गिद्धों के बारे में कई दिलचस्प तथ्य साझा किए।
इस अवसर पर बच्चों ने कविताओं और भाषणों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सफ़ारी पार्क की क्षेत्रीय वन अधिकारी, शिक्षा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।