इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी। आमजन ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस की सक्रियता पर विश्वास जताया।