ग्राम चितभवन स्थित गणपति पंडाल में शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने यहां विराजमान गणपति जी की आरती कर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर उन्होंने गणपति बप्पा से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। आरती के समय भारी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक के साथ मिलकर जयकारे लगाए और भक्ति भाव से पूजा संपन्न की।
विधायक भदौरिया ने कहा कि गणपति उत्सव लोगों को एकता और सद्भाव का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।
पूजा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी विधायका के साथ आरती की और जनता का आभार व्यक्त किया|