उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) सैफई में नर्सिंग संकाय द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग संकाय के छात्रों ने भौपुरा गाँव में रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुष्परिणामों और उससे होने वाले सामाजिक एवं पारिवारिक नुकसान को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम को ग्रामीणों ने गंभीरता से सुना और नशा छोड़ने का संकल्प लिया।
इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ली। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के अभियान से समाज को नई दिशा मिलेगी और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य मिलेगा।
यूपीयूएमएस प्रशासन ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और कहा कि नशा मुक्ति अभियान एक स्वस्थ और सशक्त समाज की ओर उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।