कुणैरा में गणपति सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं को रिशव देव द्वारा प्रस्तुत शिव कथा सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। कथा श्रवण के दौरान उपस्थित लोगों ने भक्ति और श्रद्धा में डूबकर भगवान शिव की महिमा का रसपान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत पंडाल में विराजमान गणपति जी की आरती भी संपन्न हुई। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने आरती में भाग लेकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
विधायक के साथ समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से गणपति बप्पा के जयकारे लगाए और धार्मिक वातावरण में भक्ति-भाव की धारा बह निकली।
गणपति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना जागृत होती है तथा नई पीढ़ी को भी भारतीय परंपराओं और संस्कारों से जोड़ा जाता है।