वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें और प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। एसएसपी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आए अधिकतर प्रकरण भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, आपराधिक घटनाओं और पुलिस से संबंधित शिकायतों के रहे। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत पर निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि न्याय में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनना और उनका समाधान करना पुलिस की जिम्मेदारी है।
जनसुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों ने एसएसपी की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। लोगों का कहना था कि जनसुनवाई जैसी पहल से आमजन की समस्याएं सीधे शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचती हैं और उनके निस्तारण की संभावना अधिक रहती है।