अजीतमल क्षेत्र के आस्था धाम शेखुपुर आधार सिंह में सुभाष तिवारी एवं मंन्नो तिवारी के संयोजन में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम समाज में नई ऊर्जा, विचार और जागरूकता का संचार करते हैं। साहित्य और कविता हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है।
कवि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।