भर्थना विधानसभा के बकेवर में विधान परिषद स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी चुनाव में जुटने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की निष्ठा से ही पार्टी को सफलता मिलती है। उन्होंने सभी से बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर स्नातक चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर दिया।
बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति की विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि पार्टी की नीतियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना ही प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और चुनाव में पूरी ताकत से सहयोग का संकल्प लिया।