सदर विधानसभा क्षेत्र के लुहान्ना चौराहा स्थित इटावा प्रथम मंडल महामंत्री जितेंद्र राजपूत के आवास पर गणेश भगवान की प्रतिमा विराजमान की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और जनपदवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
गणेश आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और भक्तिमय माहौल बना रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि गणेश चतुर्थी का यह पर्व हमें सद्भावना, उत्साह और नई ऊर्जा का संदेश देता है। उन्होंने सभी को आपसी भाईचारे एवं समाज की भलाई के लिए प्रेरित किया।
यह आयोजन पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का केंद्र बना रहा।