राधा अष्टमी के पावन पर्व पर नगर के पंसारी टोला स्थित श्री राधा बल्लभ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिर प्रांगण भक्ति गीतों की मधुर ध्वनियों से गूंज उठा।
इस अवसर पर सभासद शरद बाजपई ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भी श्रद्धाभाव से आरती उतारकर जनपदवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
भजन संध्या में विभिन्न कलाकारों ने राधा-कृष्ण के भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। वातावरण पूरी तरह राधा रानी और श्रीकृष्ण की भक्ति में रंग गया।
इस धार्मिक आयोजन में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। सभी ने सामूहिक रूप से आरती कर भगवान का आशीर्वाद लिया और इसे आस्था एवं सामाजिक एकता का अनुपम संगम बताया।