आज शहर के प्रख्यात एडवोकेट जीएसटी प्रदीप अग्रवाल के आवास पर शिव-पार्वती विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक रंगारंग माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की सदस्य डॉ. सीमा शाक्य और पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। दोनों अतिथियों ने शिव-पार्वती विवाह की परंपरागत रस्मों में शामिल होकर मंगलकामनाएं दीं।
पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का वातावरण छाया रहा। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की झांकी और धार्मिक अनुष्ठान ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग, अधिवक्ता गण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रदीप अग्रवाल परिवार द्वारा किए गए इस भव्य आयोजन की सराहना की।